Who is Saveera Parkash: पाकिस्तान में पहली बार हिंदू महिला लड़ेगी चुनाव…

Who is Saveera Parkash: पाकिस्तान में पहली बार हिंदू महिला लड़ेगी चुनाव...
Who is Saveera Parkash: पाकिस्तान में हिंदू महिला की चुनाव लड़ने की ख़बर बहुत तेजी से फैल रही है। जिसके बाद पाकितान का आम चुनाव को लेकर काफी दिनों से उत्सुकता थी। अब पाकिस्तानी आम चुनाव एक नई वजह से सुर्खियों में है। इन सुर्खियों के बनने के पीछे का कारण पाकिस्तानी सियासत में एक हिंदू महिला की एंट्री है।
जानें कौन हैं डॉ. सवीरा प्रकाश
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी-हिंदू डॉ. सवीरा प्रकाश आगामी आम चुनाव में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले से खड़े होने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की पहली महिला उम्मीदवार बनने जा रही हैं। वहीं सवीरा प्रकाश ने 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। उनके पिता ओम प्रकाश, हाल ही में सेवानिवृत्त डॉक्टर हुए जो पिछले 35 वर्षों से पार्टी के सक्रिय सदस्य थे।
‘मानवता की सेवा करना मेरे खून में है’ – सवीरा प्रकाश
बता दें कि पाकिस्तानी-हिंदू डॉ. सवीरा प्रकाश डॉन को बताया कि उनकी मेडिकल पृष्ठभूमि के कारण “मानवता की सेवा करना मेरे खून में है”। उन्होंने कहा कि एक निर्वाचित विधायक बनने का उनका सपना एक डॉक्टर के रूप में सरकारी अस्पतालों में खराब प्रबंधन और असहायता का अनुभव करने के कारण पैदा हुआ था।
ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/national/swami-prasad-maurya-controversial-statement-news-in-hindi/
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar