boAt Nirvana Ion ANC नए ईयरबड्स मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत

boAt Nirvana Ion ANC launched in india
अगर आप भी दिनभर गाने सुनने का शौक रखतें हैं तो यह जानकारी आपके काफी काम की होने वाली है। boAt कंपनी ने मार्केट में एक शानदार ईयरबड्स को लॉन्च किया है। ग्राहक इसे boAt Nirvana Ion ANC के नाम से जान सकते हैं। आज हम आपके लिए इस शानदार ईयरबड्स की ही जानकारी देने आए हैं।
boAt Nirvana Ion ANC Price In India
boAt Nirvana Ion ANC को ग्राहक मार्केट से 2,499 रुपये की कीमत में खरीदी कर सकते हैं। बात करें इसकी उपलब्धता की तो बता दें कि कंपनी की ओर से इन बड्स को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर खरीदी के लिए बेचा जा रहा है।
ग्राहक चाहें तो इसे कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से भी खरीदी कर सकते हैं। इच्छुक ग्राहकों को इन बड्स में इस कीमत के साथ दो कलर ऑप्शन क्वार्ट्ज व्हाइट और क्रिस्टल ब्लैक कलर में खरीदी करने का मौका मिलने वाला है।
आइए एक नजर इस बड्स के स्पेसिफिकेशन्स पर डालते हैं।
boAt Nirvana Ion ANC Specifications In India
- कंपनी ने इसे एप्पल पोड्स की तरह ही छोटे स्टेम डिजाइन में तैयार किया है।
- दो कलर ऑप्शन्स के साथ लैस
- IPX4 रेटेड के कारण पानी से बचाव हो सकता है.
- टच कंट्रोल स्पोर्ट इस बड्स में ग्राहक को मिलने वालें हैं।
- इसके अंदर सेंसर दिए गए हैं। जिसके कारण कान से बाहर निकालने के बाद ही बड्स अपने आप बंद होने में सक्षम होंगे।
- एक बार चार्ज करने पर 24 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक प्रोवाइट करता है।
- 600 mAh बैटरी पैक से लैस
- प्रत्येक बड्स के बैटरी पावर की बात की जाए तो 70एमएएच की बैटरी लाइफ ग्राहक को मिलने वाली है।
- बेहतर ऑडियो आउटपुट के लिए सभी ईयरबड में 10 मिमी ड्राइवर से लैस
- कॉल पर क्लीयर और इमर्सिव ऑडियो अनुभव के लिए ईएनएक्स तकनीक के साथ एक क्वाड-माइक सेटअप द्वारा समर्थित हैं
यह भी पढ़े:WFI Suspension पर शरद पवार का वार, ‘WFI को निलंबित किया जाना तमाशा है’
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar