Uttar Pradesh

Mirzapur: गालीबाज ईओ निलंबित, महिलाओं के लिए अपशब्द बोलते वीडियो सामने आया था

मिर्जापुर के अधिशासी अधिकारी ने महिलाओं और स्थानीय लोगों को गाली दी। 2 मिनट 14 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद योगी सरकार ने कठोर कार्रवाई की। निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय के अधिशासी अधिकारी राम दुलार यादव को निलंबित कर दिया गया है। स्थानीय निकाय निदेशालय उनसे जुड़ा हुआ है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने मिशन शक्ति अभियान के तहत यह कार्रवाई की है।

नगर पालिका परिषद अहरौरा में थी तैनाती

निर्देशक ने कहा कि अहरौरा नगर पालिका परिषद (जिला-मिर्जापुर) के अधिशासी अधिकारी राम दुलार यादव के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने के कारण अधिशासी अधिकारी राम दुलार यादव को तत्काल निलंबित करते हुए स्थानीय निकाय निदेशालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। साथ ही उप निदेशक, विजेता नगर निकाय निदेशालय को अनुशासनिक कार्रवाई का जांच अधिकारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: तेलंगाना सीएम ने सस्पेंड डीजीपी को किया बहाल, काउंटिंग के दौरान रेवंत से मिले थे अंजनी

Related Articles

Back to top button