Bihar: केसरिया में पर्यटकीय सुविधाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे सीएम नीतीश कुमार

Kesariya stupa

Kesariya stupa

Share

Kesariya stupa: पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को केसरिया में कई महत्वपूर्ण पर्यटकीय सुविधाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा वर्तमान में केसरिया स्तूप आने वाले पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए पर्यटन विभाग, बिहार सरकार निरंतर प्रयासरत है।

Kesariya stupa: आठ संरचनाओं का किया जाएगा निर्माण

पर्यटन सचिव ने बताया केसरिया में पर्यटकीय संरचनाओं के निर्माण की परियोजना के अनुसार केसरिया स्तूप के सदृश्य आठ संरचनाओं का निर्माण कराया जाना है। यह मुख्य स्तूप का छोटा स्वरूप होगा, जिसकी आकृति हर प्रकार से मुख्य स्तूप के सदृश्य होगी। साथ ही मुख्य स्तूप के विलुप्त भाग को भी इस संरचना में निर्माण किए जाने का प्रावधान है। 19.77 करोड़ रुपये से इस महत्वपूर्ण योजना की आधारशिला रखी जाएगी।

45 सीटों वाले सभागार का भी होगा निर्माण

मुख्य संरचना के चारों ओर कुल 08 लघु प्रतिकृतियां जिसमें विश्व शांति स्तूप, महाबोधि मंदिर, नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष, अशोक स्तंभ वैशाली, विक्रमशिला, गुरूपा बोध स्थल, एवं सुजाता स्तूप आदि का निर्माण किया जाना है। स्तूप जैसी आकृति के अंदर 45 सीटों वाले सभागार का निर्माण भी इस योजना के तहत प्रस्तावित है। जो उत्तम दर्जे के ऑडियो-विजुअल सिस्टम से आच्छादित होगा। इस संरचना में भगवान बुद्ध से संबंधित लघु वृतचित्र एवं प्रर्दशनी दिखाए जाने के लिए एक प्रर्दशनी हॉल का भी प्रावधान किया गया है।

मार्गीय सुविधा का भी कराया गया निर्माण

इसके साथ ही केसरिया स्तूप के निकट मार्गीय सुविधा का निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा 6.90 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है। इस योजना का मुख्यमंत्री मंगलवार को ही उद्घाटन करेंगे। इस योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कराया गया है। इस योजना के अन्तर्गत टूरिस्ट विजिटर सेंटर एवं कैफेटेरिया, (G+1) भवन का निर्माण कराया गया है।

ये सुविधाएं कराई गईं उपलब्ध

भूतल पर रिसेप्शन, कैफेटेरिया, किचेन, कियोस्क एवं मैनेजर रूम, प्रथम तल पर आठ अदद रूम एवं हॉल निर्मित हैं। इसके साथ सुरक्षा प्रहरी रूम, शौचालय, चहारदीवारी, विद्युतीकरण, परिसर का विकास, सड़क, आंतरिक पाथ-वे, पार्किंग इत्यादि के निर्माण के कार्य कराये गए हैं।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: ’24 जनवरी को मनाया जाएगा कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह’