Rajasthan Election मतगणना से पहले ‘देव-दर्शन’ करने निकली वसुंधरा राजे, नतीजों से पहले किया भगवान को याद

Rajasthan Election vasundhara raje came at mehndipur balaji and moti dungri temple news in hindi
Share

Rajasthan Election

कल का दिन राजस्थान(Rajasthan Election ) में काफी बड़ा दिन होने वाला है। कल के दिन ही यह तय होगा कि आखिरकार प्रदेश में किसकी सरकार बन ने वाली है। लेकिन चुनावी परिणाम आने से पहले राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता वसुंधरा राजे ने मंदिरों का दौरा किया।

मोती डूंगरी में की पूजा अर्चना

चुानवी जीत से पहले भगवान की भक्ति में डूबे हुए भाजपा के कई नेता नजर आ रहे है। वसुंधरा राजे ने पहले जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद वह दौसा स्थित प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचीं। वहीं आपको बता दें कि माता डूंगरी के मंदीर में दर्शन के बाद पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मंदिर में एकदंत भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उनके दर्शन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है।

महंदीपुर बालाजी दरबार पहुंची पूर्व सीएम

पूर्व सीएम सड़क मार्ग से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दरबार में पहुंचीं। इसी दौरान रास्तें में कई भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत भी किया। आपको बता दें राजस्थान में पूर्व में दो बार मुख्यमंत्री के पद को संभाल चुकीं हैं। इसलिए उनके पास अनुभव के साथ-साथ समर्थन भी है। हालांकि चुनावी प्रचार से पहले उन्हें पार्टी की ओर से साइड लाइन करने की काफी बातें भी सामने आई थी। लेकिन प्रचार-प्रसार की कमान को उनके द्वारा बाखूबी संभाला गया।

कल होगी मतगणना

रविवार 3 दिसंबर को 4 राज्यों में मतगणना होनी है। इसमें राजस्थान भी शामिल है। हालांकि इस से यह साफ होगा कि आखिर प्रदेश में इस बार सत्ता में कौन राज करेगा। पक्ष से लेकर विपक्ष की निगांहे फिलहाल कल के दिन पर टिकी हुई है। हालांकि इस से पहले जीत के भी कई दावे दोनो पार्टीयों की ओर से किए जा चुकें हैं। अब यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि इस बार किसकी सरकार होगी।

यह भी पढ़े: MP Elections ‘कल तक रुक जाओ, EVM पर भी खड़े करेगी कांग्रेस सवाल’, नरोत्तम मिश्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar