कौशांबी में मजहबी शोर पर भोर में हुआ बड़ा एक्शन, 203 धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर

Share

यूपी के कौशांबी जिले में मजहबी शोर पर भोर में बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भोर में 5 बजे से 7 बजे तक अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 503 धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया। जिसमे नियम विरुद्ध लाउडस्पीकर बजाने पर 203 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए है।

आपको बता दें कुछ स्थानों पर हिदायत के साथ ध्वनि कम कराई गई। एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव और एएसपी समर बहादुर खुद पुलिस फोर्स के साथ इस अभियान में शामिल रहें। जिले के मंझनपुर, सराय अकिल, कोखराज, संदीपन घाट, करारी, सराय अकिल, पइंसा थाना क्षेत्र में भी यह कार्रवाई देखने को मिली है।

एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशो के क्रम में आज जनपद कौशांबी के प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए लाउडस्पीकरो को चेक किया गया। तथा मानक के विपरीत और अवैध रूप से लगे तमाम लाउडस्पीकरो को उतरवाए गए है, और कई लाउडस्पीकरो की ध्वनि भी कम कराई गई है। बार-बार संवाद करने के बाद भी जो लोग उसका उलंघन कर रहे है। उनके खिलाफ हम विधिक कार्रवाई भी करने जा रहे है।

(कौशांबी से अमर नाथ झा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Kannauj: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 150 जोड़ों का हुआ विवाह