खुलासाः पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या

Murder case Revealed:

Murder case Revealed:

Share

Murder case Revealed: कासगंज पुलिस ने 2 दिन के अंदर एक युवक की हत्या की घटना का खुलासा किया है। चौकानें वाली बात यह है कि युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही की थी। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Murder case Revealed: छानबीन में पुलिस को पत्नी पर हुआ था शक

दीपावली की रात शहर की गंगेश्वर कॉलोनी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को छानबीन के दौरान मृतक की पत्नी पर भी शक हुआ। इस आधार पर पुलिस ने अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाई। दो दिन के अंदर पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया।

पत्नी ने मामले में अन्य लोगों को आरोपित करते हुए दी थी तहरीर

एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि 13 नंवबर की अल सुबह पुलिस को हत्या की जानकारी हुई। मामले में मृतक की पत्नी ने तहरीर दी कि कॉलोनी के ही तीन लोगों ने बीती रात उसके पति की हत्या की है। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पत्नी की भूमिका संदेहास्पद नजर आई। इस पर पत्नी से पूछताछ की गई।

Murder case Revealed: पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था

एसपी के अनुसार पूछताछ में पत्नी ने स्वीकार किया कि उसके घर पर किराए पर रहने वाले युवक बंटी और उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दीवाली की रात महिला के पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जब पति ने इसका विरोध किया तो उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

Murder case Revealed: मोबाइल से खुला राज

पुलिस के अनुसार आरोपियों के मोबाइल की गूगल सर्च हिस्ट्री खंगालने पर पता चला कि बीते एक सप्ताह से यह लोग इंटरनेट पर इस बारे में सर्च कर रहे थे कि सबूत मिटाते हुए या बिना किसी सबूत के किसी घटना को कैसे अंजाम दिया जाता है। अनुमान है कि यह इस वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

रिपोर्टः जुम्मन कुरैशी, संवाददाता, कासगंज, उत्तरप्रदेश

ये भी पढ़ें: आरोपः रेप की कोशिश, आत्मरक्षा में महिला ने काटा युवक का गुप्तांग