Uttar Pradesh: अवैध रुप से बन रहे पटाखों में विस्फोट से झुलसे चार बच्चे, स्थानीय लोगों का उमड़ा गुस्सा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक घर में अवैध रूप से पटाखे बनाते समय विस्फोट हो गया। हादसे में चार छोटे बच्चे गंभीर रुप से झुलस गए। मामला मल्के गांव का है जो सरेनी थाना क्षेत्र में है। स्थानीय लोग बुरी तरह झुलसे सभी बच्चों को सीएचसी सरेनी में इलाज के लिए ले गए। बच्चों की दुर्लभ स्थिति के कारण उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।
क्या है घटना की वजह
बढ़ती प्रदूषण के कारण हर जगह पटाखे जलाने पर रोक लगा दी गई है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के रायबरेली के मल्के गांव में बच्चों की मौजूदगी में ही मुस्तफा नामक एक व्यक्ति के घर में अवैध रुप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था। लेकिन किसी चूक की वजह से अचानक वहां रखे पटाखे में आग लगी। पटाखों में आग लगने से विस्फोट इतना भयंकर हुआ की वहां मौजूद चार छोटे बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। विस्फोट की जानकारी जब स्थानीय लोगों को लगी तो वो फौरन वहां पहुंचे। लोगों से चारों बच्चों को इलाज के लिए तुरन्त अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद लोग सरेनी पुलिस और लालगंज तहसील की कार्यशैली पर कई प्रश्न उठा रहे हैं।
एसडीएम ने क्या कहा
अवैध रुप से बन रहे पटाखों की वजह से लोग आक्रोश में हैं, और लगातार कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर एसडीएम लालगंज ने फोन पर बताया कि 3 नवंबर को एक निरीक्षण हुआ था, जिसमें लाइसेंस को रिनुअल नहीं करने के कारण बंद कर दिया गया था। साथ ही, सरेनी थाना प्रभारी ने कहा की उसने पहले एक लाइसेंस था और रिनुअल के लिए आवेदन किया था। हादसे के बाद कोई अधिकारी कैमरे के सामने बोलने से बच रहे हैं।