Aligarh: जमीन विवाद में चली गोली, तीन लोग घायल

Share

अलीगढ़ में मामूली विवाद में पड़ोसियों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष बंदूक ले आया और फायरिंग कर दी. जिससे तीन लोग घायल है. दो घायलों को सीने में गोली लगी है. वही, घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. घटना थाना गोंडा इलाके के गांव ताल नगर की है.

जमीन को लेकर चल रहा विवाद

थाना गोंडा के ताल नगर में राजेंद्र सिंह और योगेश पक्ष में पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं, सोमवार को भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. मंगलवार की सुबह जब राजेंद्र सिंह पक्ष की तरफ से महिला घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी. उसी समय योगेश पक्ष की महिलाओं से कहासुनी हो गई. महिलाओं की कहासुनी बड़े विवाद में बदल गई. पीएससी में तैनात योगेश बंदूक निकाल लाया और दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है.

तीन लोग घायल

तीन घायलों में जीतपाल सिंह, 17 साल की सोनिया और 65 साल के राजेंद्र सिंह को गोली लगी है. जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. मारपीट का यह वीडियो भी सामने आया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि मौके पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Aligarh: दो पक्षों में लाइव भिड़ंत, फायरिंग में तीन लोग घायल

अन्य खबरें