खेल

सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर क्या बोले विराट कोहली ?

रोमांच से भरे वर्ल्ड कप में रविवार को विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. South Africa के ख़िलाफ़ मैच में किंग कोहली ने 49वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

मैच जीत के बाद विराट कोहली ने कहा है कि वह इस रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद भी सचिन तेंदुलकर की लीग में शामिल नहीं हो सकते.

रविवार को विराट कोहली का 35वां जन्मदिन था. और जन्मदिन के दिन विराट कोहली ने पूरे देश को अच्छी पारी खेलकर जीत का तोहफा दिया. विराट ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 121 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए. उनकी शानदार पारी ने टीम को 243 रनों से जीत दिलायी.

सचिन परफेक्ट हैं

मैच के बाद कोहली ने कहा- “मेरे लिए अब यह सब बहुत ज़्यादा है, अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए बहुत ख़ास है. जब बात बल्लेबाज़ी की आती है तो वह परफेक्ट हैं, मैं कभी भी उनके जितना अच्छा नहीं बन सकता. ”

“यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है, मैं जानता हूं कि मैं कहां से आया हूं. एक वो दिन था जब मैंने उन्हें (सचिन तेंदुलकर) टीवी पर देखा था और उनसे अब सराहना पाना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”

विराट कोहली के रिकॉर्ड बनाने पर सचिन तेंदुलकर ने लिखा- “अच्छा खेला विराट! मुझे 49 से 50 तक जाने में 365 दिन लगे, मुझे आशा है कि आप 49 से 50 तक जल्द जाएंगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे, बधाई हो.

Related Articles

Back to top button