Momentum 2.0 : DMRC सफर के साथ करें शॉपिंग, लॉकर में रखें सामान

Share

दिल्‍ली मेट्रो में अब आप सफर के साथ-साथ शॉपिंग भी कर सकते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मोमेंटम 2.0 नाम का एक ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए क्‍यूआर कोड बेस्‍ड टिकट लिए जा सकेंगे इसके साथ ही ई-शॉपिंग भी हो जाएगी, इसके अलावे स्‍मार्ट कार्ड रिचार्ज की भी व्यवस्था है। दिल्ली मेट्रो ने इस व्यवस्था के तहत यात्रियों के लिए कई सुविधा दी है यदि आप राशन खरीदते हैं तो दिल्ली मेट्रो के 50 स्‍टेशनों पर आपकी ग्रॉसरी डिलिवर हो जाएगी और डिजिटल लॉकर का एक्‍सेस दिया जाएगा। डीएमआरसी का दावा है कि देश में पहली बार किसी मेट्रो सर्विस के लिए ऐसा प्‍लेटफॉर्म लॉन्‍च किया गया है।
 

Momentum 2.0 : 50 स्टेशनों पर लॉकर में रख सकते हैं सामान 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, Momentum 2.0 ऐप की मदद से मेट्रो के 50 स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर (स्मार्ट बॉक्स) की सुविधा दी जाएगी। आप घर पर नहीं हैं और कोई जरूरी सामान खरीदना है, तो खरीदकर मेट्रो के लॉकर में रखवा सकेंगे। खास यह है कि लॉकर को भी ऐप से ही बुक किया जा सकेगा। लॉकर तभी खुलेगा जब आप अपने फोन में पिन डालेंगे।
 

Momentum 2.0 : कितने में बुक होगा लॉकर 

रिपोर्ट के अनुसार, लॉकर की बुकिंग उसके साइज पर निर्भर करेगी। इसके लिए प्रति घंटे 20, 30 और 40 रुपये देने होंगे। मैक्सिमम 6घंटों के लिए लॉक बुक कराया जा सकेगा।
 

Momentum 2.0 : इन स्‍टेशनों पर मिल रही है सर्विस 

डीएमआरसी ने बुधवार को शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर इस सेवा की शुरुआत की। यह सुविधा फिलहाल राजीव चौक, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम, द्वारका सेक्टर-10, सुप्रीम कोर्ट, शहीद स्थल (नया बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, नोएडा सिटी सेंटर, आनंद विहार और सरिता विहार जैसे 50 मेट्रो स्टेशनों पर शुरू की गई है।
 

Momentum 2.0 : मेट्रो कार्ड भी हो जाएगा रिचार्ज 

Momentum 2.0 ऐप के जरिए क्‍यूआर कोड बेस्‍ड टिकट बुक कराए जा सकेंगे। मेट्रो का स्‍मार्ट कार्ड भी रिचार्ज हो जाएगा। हालांकि कार्ड को ऐप के साथ कनेक्‍ट करना होगा। खास बात यह है कि अगर ऐप आपके बैंक अकाउंट से कनेक्‍ट है, तो मेट्रो कार्ड खुद-ब-खुद रिचार्ज हो जाएगा। जहां तक बात ई-शॉपिंग की है, तो मेट्रो ने एक स्टोर से करार किया है। ऐप के जरिए किराने का सामान व अन्‍य चीजें खरीदी जा सकेंगी। सामान मेट्रो स्टेशनों पर डिलिवर किया जाएगा। अभी 20 स्‍टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो रही है। धीरे-धीरे इसका विस्‍तार होगा। जानकारी के अनुसार, ऐप की मदद से सामान कुरियर भी हो जाएगा। 

ये भी पढ़े –Entertainment: फिल्म TIFF में ‘डियर जस्सी’ ने मचाई धूम