Delhi NCRक्राइम

दिल्ली: तेल की चोरी करने शख्स ने खोदी 40 मीटर सुरंग, मामला सामने आने पर हुआ गिरफ्तार

Oil Steal From Pipeline In Delhi: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके से हैरान कर देने वाला केस सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने आईओसीएल की पाइपलाइन से तेल चोरी करने के लिए 40 मीटर लंबी सुरंग खोद डाली। इसके बाद चोर ने मशीन का उपयोग कर पाइपलाइन से तेल निकालने में कामयाब रहा।। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। आईओसीएल ने 4 अक्टूबर को इस संबंध में दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी।

क्या है मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 4 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि 29 सितंबर को इंस्पेक्शन के दौरान सामने आया कि दिल्ली-पानीपत खंड से तेल चोरी किया जा रहा था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। जांच में सामने आया कि यह चोरी द्वारका इलाके के पोचनपुर गांव में हो रही है। इसके बाद दिल्ली पुलिस टीम के साथ उस स्थान पर पहुंची जहां से तेल चोरी किया जा रहा था।

शातिराना तरीके से घटना को दिया अंजाम

दिल्ली पुलिस ने जांच की तो पाया गया कि पाइपलाइन को ड्रिल कर दो प्लास्टिक पाइप के माध्यम से तेल की चोरी की जा रही है। जिसके लिए बकायदा एक सुरंग खोद दी गई थी। जो उस स्थान से 40 मीटर दूर जमीन पर खुलती थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि राकेश नामक शख्स ने इस चोरी की घटना को बहुत शातिराना तरीके से अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पेट्रोलियम और खनिज पाइपलाइन संशोधन अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान रोकथाम अधिनियम समेत आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को शक है कि इस कारनामे में उसके साथ और भी कई लोग हो सकते हैं इसलिए पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है और जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: व्यक्ति को हिरासत में रखना पड़ा भारी, सब-इंस्पेक्टर की सैलरी से देना होगा मुआवजा

Related Articles

Back to top button