
एयर इंडिया फ्लाइट क्रू अब एक नये लुक में नजर आने वाला है. इस साल के नवंबर महीने तक एयर इंडिया स्टाफ को नई यूनिफॉर्म का तोहफा मिल सकता है, जिसे लेकर एयर इंडिया ने अगस्त महीने में ही एलान कर दिया था. अब फ्लाइट अटेंडेंट्स साड़ी में नजर नहीं आएंगी बल्कि उनके लिए भी एक नया लुक तैयार किया गया है. महिलाओं के लिए चूड़ीदार डिजाइन वाली यूनिफॉर्म सेलेक्ट की गई है तो नहीं पुरुष भी अब सूट में नजर आएंगे.
पिछले 60 सालों से चला आ रहा साड़ी वाला लुक
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 6 दशकों के बाद एयर इंडिया यूनिफॉर्म को चेंज करने जा रहा है. इससे पहले साल 1962 में जेआरडी टाटा के वक्त विमानन कंपनी की एयरहोस्टेस वेस्टर्न ड्रेस पहनती थीं, जिसमें महिलाओं की यूनिफॉर्म में स्कर्ट, जैकेट और टोपी शामिल थी, लेकिन उसके बाद स्पोर्ट साड़ियों को वर्दी के तौर पर शामिल किया गया. उस वक्त टाटा एयरलाइंस की ज्यादातर एयरहोस्टेस या तो एंग्लो इंडियन या फिर यूरोपीय मूल की थीं. पहली साड़ियां बिन्नी मिल्स से ली गई थीं. वहीं अगर अब नए लुक की बात करें तो क्रू के नए लुक का जिम्मा फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को दिया गया है, हालांकि मनीष मल्होत्रा ने इसको लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
विस्तारा की यूनिफॉर्म भी होगी सेम
विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय होने के बाद इसकी यूनिफॉर्म भी अब सेम ही होगी. 10 अगस्त को एयरलाइन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने इसको लेकर एलान किया था. उन्होंने बताया कि एयरलाइन की नई यूनिफॉर्म ए350 विमान में देखने को मिली थी जिसके बाद यूनिफॉर्म में बदलाव देखने को मिलेगा. ये नया लुक भी पूरी तरह पारंपरिक ही होगा.