पटना के राजभवन पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
पूर्व राष्ट्रपति (Former President) रामनाथ कोविंद बिहार दौरे पर हैं। गुरुवार को वह पटना पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट से निकलने के बाद वह सीधे राजभवन पहुंचे। शुक्रवार को नालंदा जाकर नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी(Nalanda international University) की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी(Festival of Democracy) में शामिल होंगे।
कोविंद की अगुवाई में बनी है वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी
पूर्व राष्ट्रपति की अगुवाई में ही देश में वन नेशन-वन इलेक्शन(One Nation One Election) के लिए कमेटी बनाई गई है। कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल और असम के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा संस्कृति राज्यमंत्री मिनाक्षी लेखी और गिरिराज सिंह भी शामिल होंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे प्रधानमंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे और उनका संबोधन भी होगा।
ये भी पढ़ेःMumbai Airport: रनवे पर फिसला प्लेन, दो हिस्सों में बंटा, लगी आग