ISRO ने आदित्य L1 सैटेलाइट की ऑर्बिट तीसरी बार बढ़ाई”

Share

इसरो ने 10 सितंबर को रात 2.30 बजे करीब, आदित्य L1 सैटेलाइट की तीसरी बार ऑर्बिट बढ़ाई। इस काम के लिए  कुछ देर के लिए थ्रस्टर की स्पीड को बढ़ाया गया। अब आदित्य L1 सैटेलाइट पृथ्वी की 296 किमी x 71,767 किमी की कक्षा में है, जिसका मतलब है कि इसकी पृथ्वी से सबसे दूरी 71,767 किलोमीटर और सबसे कम दूरी 296 किलोमीटर हो गई है।

इस ऑपरेशन को ISTRAC बेंगलुरु से किया गया और इसके दौरान सैटेलाइट को ISRO के ग्राउंड स्टेशनों से मॉरिशस और पोर्ट ब्लेयर में ट्रैक किया गया। 15 सितंबर को फिर से आदित्य L1 सैटेलाइट की ऑर्बिट बढ़ाई जाएगी।

पहले भी 3 और 5 सितंबर को आदित्य L1 सैटेलाइट की ऑर्बिट बढ़ाई गई थी। 3 सितंबर को इसे पृथ्वी की 245 किमी x 22,459 किमी की कक्षा में भेजा गया था और 5 सितंबर को 282 किमी x 40,225 किमी की कक्षा में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023: भारी बारिश के बीच बापू को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे दुनिया के दिग्गज नेता, गांधी को किया नमन