पाकिस्तान से लाया जा रहा ड्रग्स पकड़ाया, BSF ने फिर पकड़ी ड्रोन से लाई जा रही हेरोइन की खेप

पाकिस्तान से लाया जा रहा ड्रग्स पकड़ाया, BSF ने फिर पकड़ी ड्रोन से लाई जा रही हेरोइन की खेप

पाकिस्तान से लाया जा रहा ड्रग्स पकड़ाया, BSF ने फिर पकड़ी ड्रोन से लाई जा रही हेरोइन की खेप

Share

पाकिस्तानी सीमा से लगे राज्य पंजाब में नशीले पदार्थ आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। सीमा पर भारी सुरक्षा पके बावजूद तस्करों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत-पाक सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल हर रोज नशीले पदार्थों की खेप पकड़ रही है लेकिन तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

बता दें कि पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को एक टूटा हुआ ड्रोन और 3.4 किलोग्राम हेरोइन का एक पैकेट मिला। वहीं बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बुधवार को फिरोजपुर जिले के हजारा सिंह वाला गांव के बाहरी इलाके में बीएसएफ, सेना और पंजाब पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। ऑपरेशन के दौरान, सैनिकों ने नारंगी रंग की पॉलिथीन में लिपटे हेरोइन के संदेह वाले नशीले पदार्थों के एक पैकेट के साथ एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया।

वहीं पिछले दिनों भी पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने पिछले दिनों तस्करी के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया था। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया कि खुफिया जानकारी के बाद चलाए गए अभियान में उन्हें 29 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। उन्होंने बताया, “सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में हेरोइन के 26 पैकेट जो की 29.26 किलोग्राम की थी उसे जब्त किया है। साथ ही 2 पाक नागरिकों को गिरफ्तार किया है।”

ये भी पढ़ें:17 भारतीयों को ट्रैवेल एजेंट ने इटली बताकर छोड़ा लीबिया में, ठगा लाखों रूपया