CM धामी ने ली आवास एवं शहरी विकास विभाग की बैठक, 15 दिन में स्वीकृत होंगे भवनों के नक्शे

उत्तराखंड राज्य को साल 2025 तक सशक्त उत्तराखंड बनाए जाने को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसी बीच बीते बुधवार (9 अगस्त) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आवास एवं शहरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक की।
इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के विकास प्राधिकरण के माध्यम से आवासीय भवनों के नक्शों की स्वीकृति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जाए, ताकि 15 दिन के भीतर आवासीय भवनों के नक्शे स्वीकृत हो जाएं।
आवास एवं शहरी विकास विभाग की बैठक में सीएम धामी ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम की प्रक्रियाओं को व्यावहारिक और सरलीकरण के साथ प्रभावी बनाया जाए। नगरीय क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रभावी कार्ययोजना बनाने को कहा है, ताकि स्वच्छ और सुन्दर देवभूमि का संदेश देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में जाए।
सीएम ने कहा कि छुट्टियों के समय में देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, रुद्रपुर और नैनीताल के शहरों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में इन क्षेत्रों में जाम से सैलानियों को निजात दिलाने के लिए पार्किंग स्थलों को विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा, इन शहरों के लिये शटल वाहन सेवा के संचालन और पार्किंग स्थलों के विकास में प्राइवेट सहभागिता पर भी ध्यान दिया जाए। साथ ही इन शहरों में अच्छी सड़कों के साथ बिजली, पेयजल और स्वच्छता की व्यवस्थाओं के लिये योजना बनाकर ही भविष्य की चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: काशीपुर में NH-74 पर ढेला नदी के ऊपर बना पुल धंसा, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना