Delhi: CM और एलजी ने किया शहीदी पार्क का उद्घाटन, 15 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण

दिल्ली सेवा बिल को लेकर मचे बवाल के बीच मंगलवार (8 अगस्त) को राजधानी दिल्ली के आईटीओ स्थित बहादुरशाह जफर मार्ग पर बनकर तैयार हुए शहीदी पार्क का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उपराज्यपाल वीके सक्सेना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महापौर डॉ शैली ओबेराय उपमहापौर आले मोहम्मद व निगमायुक्त ज्ञानेश भारती मौजूद रहे।
इस पार्क में क्या है खास
इसमें भारत की पहली भारत माता की कबाड़ से बनी हुई प्रतिकृति लगाई गई है। इतना ही नहीं लोहे के कबाड़ से आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले बलिदानियों का भी विवरण हैं। इस पार्क के अंदर देश के स्वर्णिम काल, विदेशी आक्रांताओं के विरूद्ध युध्द, महान मराठा साम्राज्य, जन आंदोलन, सांस्कृतिक एंव सामाजिक जागरूकता, अदम्य सिख साम्राज्य, 1857 स्वाधीनता संग्राम, स्वतंत्रता संघर्ष, विदेशी आंदोलन एवं सत्याग्रह, संविधान आधारित एवं रियासतों का विलय आदि कलाकृतियां हैं। पार्क का सौंदर्य बढ़ाने के लिए जगह-जगह फव्वारे लगाए गए हैं।
15 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण
आपको बता दें कि अगस्त 2022 को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसकी नींव रखी थी। इस पार्क का निर्माण लगभग 15 करोड़ की लागत से हुआ है। यह पार्क लगभग 4.5 एकड़ में विकसित किया गया है।
सीएम केजरीवाल ने कहा
इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल अगस्त में शहीदी पार्क का फाउंडेशन एलजी साहब ने रखा था। जिसे एमसीडी ने एक साल में पूरा बना दिया। इसके लिए एमसीडी बधाई का पात्र है। इस पार्क में देश के इतिहास और संस्कृति को खूबसूरती से दिखाया है। सीएम ने कहा कि जैसे लोग चंडीगढ़ रॉक गार्डन देखने जाते हैं, उसी तरह आने वाले समय में लोग दिल्ली का लाल किला, कुतुबमीनार और शहीदी पार्क देखने आएंगे।