IPO की तैयारी में जुटी ओला इलेक्ट्रिक को झटका, 2 टॉप अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

Share

देश की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक में सबकुछ ठीक नहीं है। खबर है कि कंपनी के दो सीनियर लेवल के एग्जीक्यूटिव्स ने Ola का साथ छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार (5 अगस्त) को ओला के प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी के हेड स्लोकार्थ दास और पार्टनरशिप एंड कॉर्पोरेट अफेयर्स के हेड सौरभ शारदा ने इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Ola इलेक्ट्रिक से अपना रिश्ता तोड़ने वालों में प्लानिंग एंड स्ट्रैटजी के हेड स्लोकर्थ दास और पार्टनरशिप एंड कॉरपोरेट अफेयर्स के हेड सौरभ शारदा शामिल हैं। दोनों पिछले कई सालों से ओला से जुड़े रहे हैं और कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं।

आपको बता दें कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि ओला में हमने एक वर्ल्ड-क्लास और हाईली एक्सपीरियंस्ड लीडरशिप टीम बनाई है। पिछले साल ही हमने टेस्ला, एपल, LG जैसी इंडियन और ग्लोबल कंपनियों से 50 से ज्यादा दिग्गजों को काम पर रखा है। उन्होंने कहा कि भारत टेक के लिए फ्यूचर हब है और टॉप ग्लोबल टैलेंट उत्सुकता से हमारी जैसी न्यू ऐज कंपनियों में शामिल हो रहे हैं। हमारी वर्ल्ड क्लास टीम के प्रयासों की बदौलत ओला भारत की सबसे बड़ी EV कंपनी है।

बता दें ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता का कहना है कि दोनों अधिकारियों ने 7 साल से अधिक समय तक कंपनी में अपनी सेवा दी है और हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। इसी को साथ खबर ये भी है कि दास और सौरभ के अलावा दो और बड़े अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी है। हालांकि, Ola ने इस खबर का खंडन किया है। स्लोकर्थ दास ने 2015 में ओला कैब्स में मैनेजर के रूप में अपना करियर शुरू किया था और तीन साल में वह फ्लीट मैनेजमेंट के हेड बन गए थे। करीब 3 साल पहले उन्हें ओला इलेक्ट्रिक की कोर टीम का हिस्सा बनाया गया था।

ये भी पढ़ें: POCO ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन, मिलेगी 6GB तक रैम और 50MP कैमरा