बड़ी ख़बर

‘भारत ने 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट करने का रिकॉर्ड बनाया’, मन की बात में बोले पीएम मोदी

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में उत्तर प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 30 करोड़ पौधे लगाए जाने का हवाला देते हुए कहा कि यह जन भागीदारी और जागरूकता का उदाहरण है। वहीं पीएम ने कहा भारत ने 12,000 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट करने का रिकॉर्ड बनाया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार 4,000 से अधिक मुस्लिम महिलाओं ने ‘महरम’ (पुरुष साथी) के बगैर हज किया। उन्होंने हज नीति में बदलाव का जिक्र किया और सऊदी अरब सरकार का आभार जताया। वहीं पीएम मोदी ने  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से अपने घर में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया, ‘हर घर तिरंगा’ परंपरा जारी रखने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें: PM मोदी के मन की बात का 103वां एपिसोड आज, सुबह 11 बजे होगा प्रसारित

Related Articles

Back to top button