आंगनवाड़ी सेविकाओं को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजेगी AAP – आतिशी

Share

दिल्ली में आप की केजरीवाल सरकार लगातार सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात करती है। बता दें कि इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ने एक तरफ सरकारी स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतरीन बनाया तो दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भी भेजा। इसी क्रम में में अब दिल्ली सरकार आंगनवाड़ी सेविकाओं को भी प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। दिल्ली सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री आतिशी ने 5 हजार आंगनवाड़ी सेविकाओं से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें भी देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा, जिससे उन्हें नॉन-टीचिंग कार्य से मुक्ति मिलेगी और वे बच्चों की बेहतरी के लिए और भी बढ़िया तरीके से कार्य कर पाएंगी।

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बताया की एक रिसर्च के मुताबिक 6 साल तक बच्चों के दिमाग का सबसे ज्यादा विकास होता है। ऐसे में यह तय करना आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि उनके पास आने वाले बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिल सके। उनका दावा है कि जल्द ही स्कूलों की तरह से देश विदेश से लोग आंगनवाड़ी भी देखने आएंगे।

आतिशी ने एक कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सेविकाओं से बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा खेल पिटारा किट लॉन्च किया गया है, जिसे 11 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों में बांटा जाना है। जिनमें से 7500 केंद्रों को किट उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने आगे कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी सेविकाएं देश के भविष्य को आकार दे रही हैं. इसलिए सरकार आंगनवाड़ी में वर्ल्ड क्लास अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन किट मुहैया करा कर वहां आने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रही है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार जरूरतमंदों को देगी मुफ्त चीनी, 2.8 लाख लोगों को मिलेगा फायदा