Advertisement

केजरीवाल सरकार जरूरतमंदों को देगी मुफ्त चीनी, 2.8 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्लीवालों को कई मुफ्त सुविधाएं देती है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को ओर चीज मुफ्त देने जा रही है। आपको बता दें कि बढ़ते महंगाई के दौर में अब दिल्ली के लोगों को मुफ्त चीनी दी जाएगी। जैसे-जैसे राजधानी में बाढ़ से हालात सामान्य हो रहे हैं वैसे-वैसे केजरीवाल सरकार दिल्ली के गरीब परिवारों के लिए बड़े ऐलान कर रही है। मुफ्त चीनी बांटने के दिल्ली सरकार के ऐलान से दिल्लीवालों को बड़ी राहत मिलेगी।

Advertisement

आपको बता दें कि 20 जुलाई को दिल्ली कैबिनेट की तरफ से दिल्लीवालों को मुफ्त चीनी बांटने की बात पर मंजूरी मिल गई है। दिल्ली सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना के तहत मुफ्त चीनी बांटने का फैसला किया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है।

दिल्ली सरकार के इस कदम से 2 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचेगा। केंद्र द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सभी एनएफएसए लाभार्थियों को गेहूं और चावल के साथ मुफ्त खाद्यान्न के अलावा, दिल्ली सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के लाभार्थियों को चीनी सब्सिडी के तहत मुफ्त चीनी देने का निर्णय लिया है।

AAY कार्डधारकों को चीनी का वितरण जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक प्रभावी एक वर्ष की अवधि के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। चीनी के मुफ्त वितरण विशेष रूप से अंत्योदय अन्न योजना श्रेणी के कार्डधारकों को 1 किलो चीनी देने का प्रस्‍ताव विचार के लिए मंत्रिपरिषद के समक्ष लाया गया। इसे सरकार ने मंजूरी दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *