Advertisement

मणिपुर के लिए रवाना हुईं DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, राज्य सरकार ने नहीं दी थी अनुमति

Share
Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मणिपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं। मालीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि “मैं यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिलने के लिए मणिपुर जाना चाहती हूं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें कानूनी सहायता, परामर्श और मुआवजा दिया गया है।”

Advertisement

इससे पहले डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने जानकारी दी थी कि मणिपुर सरकार ने उन्हें राज्य की यात्रा न करने पर विचार करने की बात कही है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि मणिपुर सरकार ने सिफारिश की है कि मैं कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के कारण अपनी यात्रा स्थगित करने पर विचार करूं। उनके सुझाव पर विचार-विमर्श के बाद योजनानुसार इम्फाल के लिए उड़ान भरने का निर्णय लिया है। मणिपुर के सीएम से समय मांगा। उनसे मुलाकात करूंगी और उनसे अनुरोध करूंगी कि वह यौन उत्पीड़न से पीड़ित लोगों से मिलने आएं।

मणिपुर का हाल बेहाल

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर पिछले तीन महीने से सामप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहा है। यहां कुकी और मैतई समुदाय के लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं। उग्रवादियों ने मणिपुर को अराजकता से दहला दिया है। हिंसा में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 6000 से ज्यादा लोगों ने राज्य से पलायन कर लिया है।

ये भी पढ़ें: तेलंगाना के किसान को टमाटर ने बनाया करोड़पति, 1 महीने में कमा लिया दो करोड़ रुपया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *