Advertisement

MP के तीन जिले से गुजर रहा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे

Share
Advertisement

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से मध्य प्रदेश को भी काफी फायदा होने वाला है. इस एक्सप्रेस-वे से मध्य प्रदेश सीधे मुंबई के जवाहर लाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी से जुड़ेगा।

Advertisement

 इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में बने रहे इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट से भी मध्य प्रदेश सीधे कनेक्ट होगा. इसके साथ साथ इंदौर, रतलाम, सहित मध्य प्रदेश के कई शहरों की दिल्ली और मुंबई से कम हो जाएगी

मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत जैसे व्यापारिक केंद्र के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी. रतलाम रेल मंडल होने से कनेक्टिविटी मिलेगी. पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

 रतलाम के आसपास उज्जैन, नीमच, इंदौर को भी इसका फायदा मिलेगा. औद्योगिक एवं वित्तीय विकास से नौकरियों के अवसर बनेंगे. भोपाल के आसपास के शहरों से दिल्ली-मुंबई के लिए नया रास्ता खुलेगा।

 इसके अलावा अगर आप एक्सप्रेसवे पर यात्रा कर रहे हैं और किसी कारणवश कोई दुर्घटना हो जाती है तो एक्सप्रेसवे के किनारे ही उपचार मिलेगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी (एनएचएआई) पीपीपी मॉडल पर एक्सप्रेसवे के किनारे अस्पताल बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें