बड़ी ख़बर

धीरेंद्र शास्त्री ने कुंवारी लड़कियों को बताया ‘खाली प्लॉट’, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने इस बार शादी शुदी महिलाओं और कुंवारी लड़कियों के बारे में बोलकर सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गए हैं। लोग बागेश्वर वाले बाबा को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।

क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि किसी स्त्री की शादी हो गई हो तो उसकी दो पहचान होती है। एक मांग में सिंदूर और दूसरा गले में मंगलसूत्र। अगर मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भई अभी ये प्लॉट खाली है। वहीं बाबा के इस बात पर लोग अब भड़क गए हैं और जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। लोगों ने कि ऐसी बेफजूल की बातें करने वाले ना तो यह संत हो सकते हैं और ना ही कथावाचक हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri के समर्थन में उतरे VIP प्रमुख मुकेश सहन

Related Articles

Back to top button