Mumbai Airport बना दुनिया का चौथा सबसे लोकप्रिय एयरपोर्ट, जानें वजह

मुंबई एयरपोर्ट दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित एयरपोर्ट की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। Travel+Leisur नाम की पत्रिका ने अपने पाठकों की राय पर टॉप 10 एयरपोर्ट की लिस्ट को तैयार किया है, इस लिस्ट में मुंबई एयरपोर्ट को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
यह भारत का एकमात्र एयरपोर्ट है जिसे इस लिस्ट में शामिल किया गया है। मुंबई एयरपोर्ट पर वर्ल्ड क्लास की सुविधा और यात्रियों के बेहतरीन अनुभव के चलते मुंबई एयरपोर्ट को यह जगह मिली है। मुंबई एयरपोर्ट पर शॉपिंग, फूड और मनोरंजन के कई विकल्प उपलब्ध हैं। साथ ही यहां भारतीय संस्कृति को भी बखूबी दर्शाया गयाहै। यही नहीं मुंबई एयरपोर्ट पर ट्रैवलर हार्बर की भी सुविधा दी जा रही है।
वहीं मुंबई एयरपोर्ट की ओर से इस रैंकिंग को लेकर कहा गया है कि हम इसके आभारी हैं, हमारी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण के चलते यह नतीजा आया है। बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट को अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स अथॉरिटी मैनेज करती है जोकि अडानी इंटरप्राइजेस की ही कंपनी है।
ये भी पढ़ें: Air Asia Flight Bird-Hit: पुणे जा रहा विमान पक्षी से टकराया, कराई गई आपात लैंडिंग