न्यूली मैरिड कपल ने रोमांटिक डेट की एंजॉय, सनी देओल की मॉर्डन बहू ने फ्लॉन्ट किया मंगलसूत्र

करण देओलऔर द्रिशा आचार्य
Karan And Drisha Honeymoon Trip: सनी देओल के बेटे करण देओल की हाल ही में शादी हुई है। शादी के बाद कपल अपना हनीमून ट्रिप एंजॉय कर रहा हैं। करण ने दिशा के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है।
सनी देओल के बेटे करण देओल की हाल ही में धूमधाम से शादी हुई है। इसी साल 18 जून को करण देओल ने अपनी बचपन की दोस्त द्रिशा आचार्य के साथ सात फेरे लिए हैं। और इस टाइम कपल अपना हनीमून पीरियड एंजाय कर रहा है। करण लगातार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हनीमून की रोमांटिक फोटो शेयर कर रहे हैं।

कपल ने की डेट नाइट एंजॉय
इन दिनों करण और द्रिशा अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर रहे हैं। बीते दिन न्यूली वेड कपल अपना रोमांटिक डेट एंजॉय करता नजर आया। करण ने अपनी रोमांटिक डेट की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस स्पेशल नाइट पर कपल ने जमकर तस्वीरें क्लिक करवाई हैं। करण और द्रिशा की डिनर रेट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में खास बात ये है कि इसमें द्रिशा अपने मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

लव बर्ड्स का कूल ड्रेस अप
यह कपल अपनी लाइफ का रोमांटिक पल मनाली में एंजॉय कर रहा है। अपनी डेट नाइट पर द्रिशा ने ऑरेंज एंड व्हाइट स्ट्रिप ड्रेस कैरी की थी। द्रिशा ने अपने आउटफिट के साथ में ब्राउन चेक का हैंगिंग बैग कैरी किया था। वहीं सनी देओल के बेटे करण व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पेंट में काफी डेशिंग लग रहे थे। शादी के बाद दोनों कपल साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
करण ने द्रिशा के लिए जताया प्यार
करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन तमाम खाने-पीने की चीजों को भी शेयर किया है जो कपल ने अपने डिनर डेट के लिए मंगाई थी। द्रिशा के लिए अपना प्यार जताते हुए करण ने एक रेड हर्ट इमोजी भी पोस्ट किया है।


ये भी पढ़े: जया बच्चन ने शादी के बाद क्यों छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री, कहा था मेरे तीन बच्चे संभालने…