विदेश यात्रा से लौटते ही एक्शन मोड में पीएम मोदी, भोपाल में वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 12.30 पर भारत वापस लौट आएंगे। पीएम मोदी मध्य रात्रि में पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां बीजेपी की तरफ से उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। इस मौके पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। वहीं अमेरिका, इजिप्ट की यात्रा से लौटने के बाद ही पीएम मोदी देश में एक्शन मोड में नजर आएंगे।
दो देशों की यात्रा से लौटने के बाद 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी जिन दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, उनमें से एक भोपाल से इंदौर के बीच चलेगी, जबकि दूसरी जबलपुर से भोपाल के बीच दौड़ेगी। इधर पीएम मोदी के आगमन और सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से रानी कमला पति रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर एक पर बीती रात 10.40 बजे के बाद से ही आम यात्रियों के लिए आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जबकि प्लेट फॉर्म नंबर पर दो पर आज दोपहर सवा तीन बजे शताब्दी एक्सप्रेस के दिल्ली रवाना होने के बाद से बंद कर दिया है।
सीहोर और इटारसी जाएगी पहली ट्रेन
27 जून को रानी कमलपति रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 1 और 2 पर प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर प्रधानमंत्री के लिए मंच तैयार हो रहा है। प्लेट फार्म नंबर 1 और 2 दो से ही प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
रानी कमलपति रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी द्वारा वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। दोनों ही ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही मध्य प्रदेश के हिस्से में तीन वंदे भारत ट्रेन हो जाएगी। खास बात यह है कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जिन वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे उनमें से एक ट्रेन सीहोर तक जाएगी, जबकि दूसरी ट्रेन इटारसी तक जाएगी. दोनों ही ट्रेनों में पहले दिन विद्यार्थी सफर करेंगे।
ये भी पढ़ें: जानें क्या है ‘समोसा कॉकस’, जिसका जिक्र करते हुए PM Modi ने की कमला हैरिस की तारीफ