बड़ी ख़बर

SC के फैसले के बाद CM केजरीवाल ने बुलाई बैठक, सुप्रीम कोर्ट के फैसले की करेंगे समीक्षा

दिल्ली सरकार बनाम केंद्र विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने आज एतिहासिक फैसला दिया है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ी बैठक बुलाई है आपको बता दें कि ये बैठक कुछ ही देर में दिल्ली सचिवालय में शुरू होगी जिसमें सभी मंत्री शामिल होंगे।

सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली सचिवालय में आयोजित आज की बैठक में राजधानी की नौकरशाही विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा करेंगे। साथ ही दिल्ली सरकार को मिले अधिकारियों और दायित्वों पर भी चिंतन करेंगे। दिल्ली नौकरशाही को लेकर सीएम की इस बैठक को अहम माना जा रहा है।

AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

वहीं गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से आप खेमे में खुशी की लहर है। आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने का सिलसिला घंटों से जारी है। आप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अंतत: आज सत्य की जीत हुई। खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट की बैठक बुला ली है। इस बैठक में वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति तय करेंगे।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल सरकार की बड़ी जीत, LG नहीं, AAP की सरकार है दिल्ली की बॉस

Related Articles

Back to top button