बड़ी ख़बर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आतिशी ने कहा- ‘अब कोई अड़ंगा नहीं लगा पाएगा’

दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच लगातार चल रहे विवाद को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) ने जनता की जीत बताया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा, ‘सत्यमेव जयते! सालों की लड़ाई के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सरकार को उसका हक दिलवाया है। दिल्ली की जनता के काम में अब कोई अड़ंगा नहीं लगा पाएगा। ये ऐतिहासिक निर्णय दिल्ली की जनता की जीत है। अब दिल्ली दुगनी गति से तरक़्क़ी करेगी। सबको बधाई!’

क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने?

बता दें कि, आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के हक में फैसला देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को सर्विसेज पर विधायी और कार्यकारी अधिकार हैं, ये वही शक्तियां है जो दिल्ली सरकार को मिली हुई हैं। हालांकि, राजधानी दिल्ली दूसरे केंद्र शासित प्रदेशों से अलग है, इसलिए इसमें कुछ हिस्सों जैसे पुलिस, कानून-व्यवस्था और भूमि को छोड़कर बाकी सभी चीजों पर विधानसभा का अधिकार होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल सरकार की बड़ी जीत, LG नहीं, AAP की सरकार है दिल्ली की बॉस

Related Articles

Back to top button