सपा-बसपा पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा – भ्रष्टाचार की जांच होगी

Share

इटावा में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शहर में आयोजित जनसभा में शामिल होने पहुंचे। डिप्टी सीएम ने सपा, बसपा पर जमकर निशाना साधा। डिप्टी सीएम ने निकाय चुनाव को लोकसभा का सेमी फाइनल बताया। शहर पूर्व के नगर पालिका चेयरमैन की भ्रष्टाचार की जांच करवा कर जेल भेजने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्त हो चुकी है। साइकिल पहले से ही पंचर थी अब जनता टायर ट्यूब खोलने के लिए तैयार है। बताते चलें कि इटावा में निकाय चुनाव दूसरे चरण के मतदान होना है। अब अगले सप्ताह 11 मई को जिले के सभी निकायों में मतदान होना है। राजनैतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी के लिए पूरी जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं।

बीते मंगलवार को सपा प्रत्याशी के समर्थन में सपा के बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभा का आयोजन किया तो आज सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इटावा शहर के एक उत्सव गार्डन में सभी 6 निकायों के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।


केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि इटावा कभी अपराध और गुंडागर्दी का गढ़ माना जाता था। बिना एक परिवार की इच्छा के आप लोकतंत्र में रहते हुए भी अपनी इच्छा से अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकते थे। आज मोदी जी और योगी जी की सरकार में किसी की हिम्मत नहीं की वो आपको वोट डालने से रोक सके।

आपने डबल इंजन की सरकार बनाई है, लेकिन अब ट्रिपल इंजन की जरूरत है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया आज बसपा के मुखिया पर आरोप लगा रहे हैं कि बसपा नहीं चाहती है कि सपा जीते, यह सुन कर हसीं आ रही है क्योंकि 2019 में बुआ भतीजा एक थे तब भी यहां कमल खिल गया। आप एक दूसरे के विरोध करते रहिए लेकिन जनता आपके बहकावे में आने वाली नहीं। 2023 का नगर निकाय का चुनाव 2024 लोकसभा के चुनाव का आगाज है।

चेयरमैन के भ्रष्टाचार की होगी जांच

हमारे विरोधियों को अगर बूथ कब्जा करने को न मिले तो वो पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत सकते। प्रधानमंत्री ने हमेशा कहा न खाऊंगा न खाने दूंगा। 2012 से 17 तक इटावा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन ने जो भ्रष्टाचार किया है। उसकी जांच होगी और दोषी जेल भी जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओ से 7 दिन का समय मांगते हुए भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने में जुट जाने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी में टिकट बहुत लोग मंगाते हैं, लेकिन मिलता एक को है।

पार्टी के खिलाफ जाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा

पार्टी के ऐसे कार्यकर्ता जिन्हें टिकट नहीं मिला, लेकिन प्रत्याशी को जिताने में लगे हैं उनके उज्ज्वल भविष्य की जिम्मेदारी संगठन की है, लेकिन जो पार्टी के खिलाफ काम कर रहे है उन्हें बक्सा नहीं जाएगा। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले जो लोग धमका रहे थे कि 2022 में हमारी सरकार आ रही है तुम्हारी पिटाई करेंगे, तुम्हारी जमीन कब्जा कर लेंगे। ये लोग चुनाव परिणाम आने से पहले ही लोगों को धमकाने का काम करने लगे थे। उन्होंने निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को जिताने की अपील के साथ ही 2024 में यूपी लोकसभा की 80 में से 80 सीटें जिताने की अपील की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि साइकिल पंचर पहले ही हो चुकी थी अब जनता टायर ट्यूब खोलने का काम करेगी।

(इटावा से चंचल संजय दुबे की रिपोर्ट)

अन्य खबरें