Uttar Pradesh

UP: निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, मजिस्ट्रेटों की भी हुई तैनाती

मथुरा में कल 15 निकायों पर चुनाव होना है। जिनमें से एक नगर निगम, एक नगर पालिका और 13 नगर पंचायत है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से मथुरा वृंदावन नगर निगम सहित सभी 15 निकायों को 24 जोनल और 57 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इस दायरे में 113 संवेदनशील, 118 असंवेदनशील और 32 अतिसंवेदनशील प्लस केंद्र बनाए गए हैं। इसी व्यवस्था के तहत मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है।

आज मथुरा के मंडी परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया, सभी पार्टियों को ईवीएम और चुनाव सामग्री वितरित की गई। पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारियों ने ईवीएम को चेक किया। सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गई।

पोलिंग पार्टियों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि हमें निष्पक्ष चुनाव कराना है। अधिकारियों ने पहले ही दिशा निर्देश दे दिए हैं। सुरक्षा के लिए पोलिंग बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी। अगर कोई चुनाव को प्रभावित करना चाहेगा। तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी और हम तत्काल अधीनस्थों को और टोल फ्री नंबर पर इसकी जानकारी देंगे।

पोलिंग बूथों पर रवाना होने से पहले हमने अपनी सभी चुनाव सामग्री को सही तरीके से चेक कर लिया है। यह भी चेक किया है कि कहीं ईवीएम दूसरे बूथ की तो हमें नहीं दी गई है। हर तरीके से यहां से चेक करने के बाद हमारी सामग्री हमें दी गई है, और साथ ही दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। मथुरा में कल निकाय के प्रथम चरण का चुनाव होना है, और उसे निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है। अब जो पोलिंग पार्टियां है, वह मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई है।

रिपोर्ट: प्रवेश चतुर्वेदी

ये भी पढ़ें:UP: नगर निकाय चुनाव को लेकर जनता ने दी ये राय, आप भी पढ़िए

Related Articles

Back to top button