Wrestlers Protest: कोर्ट ने कहा- आरोप गंभीर, पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

Supreme Court of India
Wrestlers Protest: Supreme Court ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ FIR की मांग वाली पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस और सरकार को नोटिस जारी किया है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) समेत 7 महिला पहलवानों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए FIR की मांग की गई थी।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) और पीएस नरसिम्हन (PS Narasimhan) की पीठ ने मामले की सुनवाई की। पीठ ने इसे गंभीर मामला बताते हुए दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार से FIR दर्ज करने की खिलाड़ियों की मांग पर जवाब मांगा है। कोर्ट में 28 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई होगी।
कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक
पहलवानों के धरने पर बैठने के अगले दिन सोमवार को खेल मंत्रालय (Sports Ministry) ने बड़ा फैसला लेते हुए कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक लगा दे। ये चुनाव अगले महीने होने वाले थे। खेल मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) एक एडहॉक कमेटी बनाएगी। यही कमेटी 45 दिनों के अंदर कुश्ती महासंघ का चुनाव करवाएगी। आईओए (IOA) की कमेटी ही खिलाड़ियों का सेलेक्शन भी करेगी और फेडरेशन का रोज का कामकाज भी देखेगी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 482 नए केस, अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3090