असद चला रहा था शेर-ए-अतीक नाम से वॉट्सऐप ग्रुप, 200 लोग थे इसके सदस्य

प्रयागराज पुलिस अतीक-अशरफ हत्याकांड समेत उमेश पाल के मर्डर की भी जांच में जुटी हुई है। पुलिस इस मामले को लेकर रोज नए खुलासे कर रही है। जांच में अतीक के बेटे असद की गतिविधियों से पर्दा उठ रहा है। इसी क्रम में पुलिस को उसके मोबाइल फोन खास जानकारी हासिल हुई है।
जानकारी के मुताबिक असद ने वॉट्सऐप पर शेर-ए-अतीक के नाम से ग्रुप बनाया हुआ था। इस ग्रुप में लगभग 200 सदस्य शामिल थे। पुलिस इस ग्रुप को खंगाल रही है। हालांकि ये वॉट्सऐप ग्रुप पिछले नवंबर में ही बंद कर दिया गया था। असद और ग्रुप के अन्य लोग अपनी रिल्स और फोटो वीडियो शेयर करते थे।
मामले की जांच कर रही पुलिस को शक है कि ग्रुप के सदस्य उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे या फिर कहा जा सकता है कि इस हत्याकांड में किसी न किसी तरह से अतीक के बेटे असद से कनेक्टेड हैं। अब पुलिस शेर-ए-अतीक के नाम से बने इस वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़े लोगों पर शिकंजा कस सकती है।
असद का हुआ एनकाउंटर
गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम का 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के झांसी में एनकाउंटर हो गया था। यूपी एसटीएप से मुठभेड़ में दोनों मार गिराए गए थे। बता दें कि दोनों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की थी जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए थे। वहीं 15 अप्रैल को नेता से माफिया बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें: चांद नजर आया, मुस्लिम समाज मना रहा ईद, एक-दूसरे को दी बधाई