रमज़ान में ज़कात लेने के लिए मची भगदड़, 85 लोगों की मौत, 300 से अधिक घायल

Share

Yemen Stampede: यमन की राजधानी सना में रमजान के मौके पर जकात बांटने के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में 85 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 से अधिक घायल हो गए। abc.net.au की रिपोर्ट के अनुसार, जकात लेने के लिए सैकड़ों लोग एक स्कूल में जुटे थे। बताया जा रहा है कि जकात की राशि 5,000 येमेनी रियाल (13 अमरीकी डालर) थी।

यमन की सरकार के मुताबिक, मृतकों और घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है। साथ ही जकात वितरण के लिए जिम्मेदार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, हालांकि तस्वीरों की भयावहता को देखते हुए हम आपको ये दिखा नहीं सकते।

वीडियो में मदद के लिए चिल्लता रहे लोग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो में एक बड़े कैंपस में जमीन पर पड़े शवों को दिखाया गया है। कुछ लोग मदद के लिए चिल्ला भी रहे हैं। बता दें कि मुसलमानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से ईद अल-फितर एक है।

दो प्रत्यक्षदर्शियों (अब्देल-रहमान अहमद और याहिया मोहसेन) के अनुसार, सशस्त्र बलों ने भीड़ नियंत्रण के प्रयास में हवा में गोली चलाई। एक गोली बिजली के तार से टकरा गई जिसके बाद धमाका हुआ। इसके बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई।

क्या होता है जकात?
बता दें कि जकात एक तरह का दान होता है। रमजान के दौरान लगभग हर सक्षम मुस्लिम पूरे साल के दौरान अपनी कुल जमा संपत्ति में से कुछ हिस्सा जकात के तौर पर निकालता है और इसे गरीब लोगों के बीच बांटता है।