Uttar Pradesh

Varun Gandhi ने इस शख्स पर किया मानहानि का मुकदमा, बताई ये वजह

पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें कि आज उन्होंने विवेक पांडे नाम के व्यक्ति के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

पीलीभीत से भाजपा के फायर ब्रांड सांसद वरुण गांधी हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने बनारस के रहने वाले विवेक पांडे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा एसीजेएम सेकंड कोर्ट में दाखिल किया है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले विवेक पांडे ने अपने टि्वटर हैंडल पर सांसद वरुण गांधी के पिता संजय गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसको लेकर सांसद आज कोर्ट पहुंचे थे और उन्होंने विवेक पांडे नाम के व्यक्ति के खिलाफ आज याचिका दायर की।

वरुण गांधी ने बताया कि यह गोपनीय कोर्ट का मामला है इसको लेकर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। वहीं उनके वकील धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले सांसद वरुण गांधी के पिता संजय गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी जिसको लेकर आज सांसद वरुण गांधी ने कोर्ट में याचिका दायर की है।

(पीलीभीत से सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Mathura: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button