
त्यूनी अग्निकांड में लापरवाही के दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम देहरादून ने तहसीलदार त्यूनी और रायगी क्षेत्र के पटवारी को निलंबित कर दिया है। अग्निकांड में चार मासूमों की मौत हो गई थी। इस मामले में नायब तहसीलदार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
देहरादून के त्यूनी में 6 अप्रैल को हुए भीषण अग्निकांड में चार मासूमों की मौत हो गई थी। इस घटना में प्रशासन और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी। जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में लापरवाही के दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर डीएम देहरादून ने तहसीलदार त्यूनी और रायगी क्षेत्र के पटवारी को निलंबित कर दिया है।
नायब तहसीलदार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य को लेकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि तहसीलदार त्यूनी, घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे। इस मामले में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के आरोपों की विस्तृत जांच के लिए सीडीओ देहरादून को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। अग्निकांड को लेकर त्यूनी फायर स्टेशन के कर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है। वहीं अग्निकांड के बाद अग्निशमन विभाग, आग से निबटने के लिए जरूरी इंतजाम कर रहा है।
अग्निकांड के दौरान अग्निशमन विभाग के वाहन में पानी खत्म हो गया था जिससे आग बुझाई नहीं जा सकी थी। अब त्यूनी फायर स्टेशन में मिनी फायर टेंडर की व्यवस्था की गई है। पंप यूनिट लगाने की भी तैयारी की जा रही है। डीआईजी देहरादून ने फायर कर्मियों और थाना पुलिस को हर महीने में एक बार मॉकड्रिल के जरिए लोगों को आग से बचाव के तरीकों को लेकर जागरुक करने के निर्देश दिए हैं। त्यूनी अग्निकांड पर सीएम धामी के कड़े रुख के बाद अब प्रशासन और अग्निशमन विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहे हैं। अगर यही तैयारी पहले की गई होती तो शायद इस दर्दनाक हादसे में 4 मासूमों को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती।
ये भी पढ़ें: Sambhal: दिव्यांग के साथ हैवानियत, दबंगों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल