Uttar Pradesh

UP: एक ही गांव से 10 दिनों में 2 नाबालिक किशोरी के अपहरण, मचा हड़कंप

अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र अंतर्गत गांव सहारनपुर में 10 दिनों के भीतर दो नाबालिग किशोरी के अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने इलाका पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद दोनों किशोरी के परिजन और दर्जनों ग्रामीण आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी देते हुए किशोरी की मां पूरन देवी ने बताया कि 8 दिन पूर्व वह अपनी बेटी के साथ शौच करने के बाद अपने घर की ओर लौट रही थी। पीड़िता का कहना है कि जैसे ही वह घर की ओर लौट रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार गांव के दो युवक पीड़िता को धक्का देकर किशोरी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर जबरन अपने साथ ले गए।

पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद उन्होंने इलाका पुलिस को शिकायत की थी। लेकिन घटना को आज नौवां दिन है। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते आज एसएसपी साहब से शिकायत की है।

जानकारी देते हुए दूसरी लापता किशोरी की मां बबली ने बताया कि उनकी पुत्री कल अपने भाई के साथ दोपहर 2:00 बजे दुकान पर सामान खरीदने गई थी। तभी रास्ते में गांव के रहने वाले दो दबंग युवकों ने किशोरी को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और लेकर फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि इसी दौरान किशोरी के भाई ने उसे बचाना चाहा लेकिन उक्त दबंग उनके बेटे को लात मारकर फरार हो गए। फिलहाल घटना की शिकायत ग्रामीणों द्वारा एसएसपी से की गई है।

रिपोर्ट – संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें:UP: बोतल में दिखाई दी मक्का मदीने की मस्जिद की मीनार

Related Articles

Back to top button