Etawah: जेल प्रशासन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, SSP बोले, “रक्तदान महादान है”

Share

इटावा जिला कारागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक रामधनी सिंह ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से शिविर का आयोजन किया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा और अपर जिला जज विधिक सेवा स्वेता श्रीवास्तव ने फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया। इटावा जिला कारागार के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न संस्थाओं जेल पुलिस, न्यायालय के कर्मियों ने 37 यूनिट रक्तदान किया। इसी के साथ जज विधिक सेवा प्राधिकरण स्वेता श्रीवास्तव भी मौजूद रही। इस शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इन संस्थाओं ने किया 37 यूनिट रक्तदान

रक्तदान शिविर में करीब 37 यूनिट रक्तदान किया गया। जिनमें दो विभिन्न संस्था, जेल पुलिस और न्यायालय कर्मियों ने रक्तदान किया। संत निरंकारी भवन संस्था ने 19 यूनिट, बलराम सिंह कॉलेज ने 11 यूनिट, सहेली ग्रुप संस्था ने 1 यूनिट, जिला जेल पुलिस ने 4 यूनिट और न्यायालय कर्मियों में 2 यूनिट रक्तदान किया है।

एसएसपी ने कहा

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा “रक्तदान महादान है। एक व्यक्ति के रक्तदान से कई जरूरत मंद लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसीलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी के स्वास्थय पर असर नहीं पड़ता है। जो रक्तदान करता है उसका रक्त 36 घंटे में शरीर में फिर से रिकवर हो जाता है। सभी से अपील है कि लोग रक्तदान करें, अच्छा लग रहा है। यहां महिलाएं बड़ी तादाद में लाइन लगाकर जोश के साथ रक्तदान करने आई है। मैं सभी को बधाई देना चाहूंगा।”

(इटावा से चंचल संजय दुबे की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Lucknow Covid Cases: सामने आए इस साल के सबसे ज्यादा कोविड मामले