UP: प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने राहुल गांधी पर किया बड़ा पलटवार

यूपी के गोंडा जिले में आज जिला पंचायत सभागार में जिला योजना 2022-23 की बैठक आयोजित की गई। जिसमे प्रभारी मंत्री अनिल राजभर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। जिला योजना की बैठा में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।जिले में 451 करोड़ों पर की परियोजना को प्रभारी मंत्री ने अनिल राजभर ने अनुमोदन किया।
वहीं मंत्री ने मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी को बंगला नैतिकता के आधार पर छोड़ देना चाहिए था बगला माननीय सदस्यगणो के लिए आप सिर्फ गांधी परिवार में पैदा हुए हो गए इसलिए नहीं है। राहुल गांधी का कन्फ्यूजन कांग्रेस पार्टी को बंगाल की खाड़ी में डुबोकर रहेगा। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई सबक नहीं ले रहे हैं,और राहुल का सत्याग्रह कर रहे हैं
वही प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने अतीक की पेशी से पहले उनकी पत्नी खतरे सवाल उठने पर कहा कि देखिए वह कह सकती हैं। हम लोग बहुत संतोष एक ऐसा अपराधी एक ऐसा माफिया जिसके 100 से ज्यादा मुकदमे है। अतीक पहली बार न्यायालय के सामने खड़ा है और न्यायालय उसको सजा सुनाने जा रहा है। जो हो रहा है भगवान राम की कृपा से हो रहा है।वहीं एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा अखिलेश यादव को पता नहीं डॉक्टर लोहिया चित्रकूट के अंदर रामायण मेला करते थे।
इस बात को समझना चाहिए उनको परिवारवाद से फुर्सत नहीं है गुंडा माफिया का संरक्षण के अलावा उनको कोई फुर्सत नहीं है। वही मंत्री मंडल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय बनाने के सवाल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंडल मुख्यालय पर जिला प्रशासन द्वारा जमीन चिन्हित की जा रही है जा रही है इससे आम जनता दुखी है कल कैबिनेट बैठक है बैठक के बाद मुख्यमंत्री जी के साथ मिलूंगा उनसे जनपद और जनता की भावनाओं को अवगत करवाऊंगा।
रिपोर्ट – खान राशिद
ये भी पढ़ें:UP: लखीमपुर खीरी की संपूर्णानगर चीनी मिल में लगी आग, मची भगदड़