Uttar Pradesh

UP: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का एक दिवसीय दौरा, अधिकारियों के साथ मीटिंग

बांदा में आज प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का एक दिवसीय दौरा था। जिसको लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के द्वारा जनपद की सीमा में पहुंचते ही कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी गई। सबसे पहले डिप्टी सीएम ने जनपद के बॉर्डर में स्थित बदौसा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

उसके पश्चात मंडल मुख्यालय पहुंचकर सबसे पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। फिर जिला अस्पताल परिसर में 300 बेड के नवीन हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इतना ही नहीं जिला अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कन्याओं को जन्म देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।

इसके उपरांत डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। उसके उपरांत प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना के विषय में समीक्षा बैठक करते हुए आगे के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए वहां से निकल पड़े।

उसके बाद बृजेश पाठक जनपद के बांदा के में चल रहे अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए सबसे पहले वहां पहुंचकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ के सदस्यों को डिस्टिक कोर्ट के जज के सामने अपने कार्यों के प्रति ईमानदार और कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई।

रिपोर्ट – हिमांशु शुक्ला

ये भी पढ़ें:UP: दहेज नहीं मिलने पर सड़क पर ही पत्नी को दिया तीन तलाक, SSP से की कार्रवाई की मांग

Related Articles

Back to top button