Uttar Pradesh

Lucknow: सात दिन में किया जाएगा 75000 शौचालयों का कायाकल्प

उत्तर प्रदेश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) उत्तर प्रदेश ने एक नई पहल की है। मिशन ने सात दिवसीय 75000 शौचालयों का कायाकल्प/जीर्णोद्वार के लिए अभियान चलाने की घोषणा की है।

इसके तहत प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अभियान चलाकर 24 से 30 मार्च के मध्य सामुदायिक, सार्वजनिक एवं पिंक शौचालयों का कायाकल्प किया जाएगा।

राज्य मिशन निदेशक, श्रीमती नेहा शर्मा ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में बेहतर अंक पाने के साथ ही नागरिकों को स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने के दृष्टिगत सात दिवसीय 75000 सीट शौचालयों का कायाकल्प/जीर्णाेद्वार करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है।

इस अभियान के तहत नगरीय निकायों में स्थित ऐसे सामुदायिक, सार्वजनिक एवं पिंक शौचालय आदि जिन्हें मरम्मत आदि की आवश्यकता है, उन्हें चिन्हित कर सात दिन के भीतर उनका कायाकल्प किया जाएगा।

रिपोर्ट – अवधेश सिंह

ये भी पढ़ें:Lucknow: जौहरी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली रंगदारी की धमकी भरी कॉल

Related Articles

Back to top button