UP: गैस सिलेंडर में लिकेज होने से घर में लगी भयंकर आग

Share

मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे गांव में उस समय गांव के लोगों में हड़कंप मच गया था। जब सफीक अहमद नामक व्यक्ति के घर में उनके परिवार के बच्चों द्वारा घर में रखे गैस चूल्हे पर चाय बनाते समय गैस सिलेंडर लिखेस हो जाने के चलते घर में भयंकर आग लग गई।

आग लगने से गांव वासियों व क्षेत्रवासियों में आग की लपटे देख हड़कंप मच गया आग की लपटें इतनी भयंकर थी, कि आग की लपटें आसमान को छू रही थी। जिसमें गांव वासियों ने घर में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन भयंकर आग होने के चलते आग पर काबू पाना गांव वासियों का मुश्किल हो गया था।

पीड़ित शफीक अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी बेटी की शादी की तैयारी कर रहा था। लकड़ी का दहेज का सामान खरीदारी कर घर पर रखा था। अन्य सामान भी घर पर ही रखा हुआ था। जिसमें चाय बनाते समय गैस लीकेज हो जाने के कारण भयंकर आग लग गई।

घर में रखा शादी का सामान और अन्य घर में रखा जरूरी सामान खान-पान का सामान भी जलकर बुरी तरह से राख हो गया है। जिसमें पीड़ित ने आग लगने की सूचना गांव वासियों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस को सूचना दी। तो घर का जरूरी सामान और शादी का सामान भी जलकर राख हो गया।

पीड़ित की बेटी की शादी का सपना भी आग में जलकर चकनाचूर हो गया। जिससे पूरा पीड़ित का परिवार गहरे सदमे में है पीड़ित के परिवार का कहना है कि अब वह उसका कोई भी शादी का इंतजाम नहीं हो पाएगा। जरूरी सामान भी जलकर राख हो गया, जिससे पीड़ित ने सरकार से सहायक सहायता के रूप में वापसी की मदद की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट –  मो. सलमान

ये भी पढ़ें:UP: डबल मर्डर केस में अभी तक आरोपी फरार, पुलिस के हाथ खाली