UP: चैत्र माह के नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

फतेहपुर जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा कस्बे से दक्षिण दिशा में 500 मीटर दूर नंदा पुर जाने वाले मार्ग पर मां पंथेस्वरी सिद्ध पीठ धाम स्थापित है।
जहां पर आज सुबह से ही चैत्र माह के नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने पहुंचकर मां की पूजा अर्चना करते हुए जय माता दी के उद्घोष से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा। यहां पर होने वाले शतचंडी महायज्ञ एवं 9 दिन तक चलने वाली रामलीला का आयोजन किया गया है आपको बताते चलें कि इस यज्ञ में अग्नि को प्रज्वलित करने के लिए माचिस का प्रयोग ना करके लकड़ी से घर्षण कर यज्ञ के लिए अग्नि को प्रज्वलित किया जाता है।
इस मंदिर के बारे में यहां के पुजारी ने बताया की यहां पर मुगल सम्राट औरंगजेब ने भी अपना मत्था टेका था खजुहा कस्बे में बने रामजानकी पंचायती ठाकुरद्वारा से 151 कलशों की शोभायात्रा निकालकर इस सिद्ध पीठ धाम में पहुंचकर समाप्त हुई।
सिद्ध पीठ धाम के पुजारी ने हिंदी खबर के संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि इस मंदिर पर जो भक्त श्रद्धा पूर्वक अपनी मन्नतें मांगते हैं उनकी मन्नतें जरूर पूरी होती हैं।
रिपोर्ट: अमरदीप त्रिपाठी
ये भी पढ़ें:UP: डीएम प्रियंका ने पौराणिक मनोरमा नदी की सफाई और जीर्णोद्धार का किया शुभारंभ