UP: संयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े विधुत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का किया ऐलान

ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते का क्रियान्वयन के लिए विद्युत कर्मचारी संयुक्त बिजलीकर्मियों ने सहारनपुर के घंटाघर चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट तिराहे तक मोन जुलूस निकाला। साथ हीं अपना विरोध दर्ज कराकर 2 दिन के कार्य बहिष्कार का एलान किया।
इस मौके पर संयुक्त संघर्ष समिति के सहारनपुर संयोजक पुलकित टंडन ने कहा कि ऊर्जा मंत्री के साथ हुए समझौते को लागू कराने की मांग किसी भी तरह राजनीतिक नहीं है। यह बिजलीकर्मियों की नैसर्गिक न्याय की मांग है।
ऐसा लग रहा है कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन ने अपनी अकर्मण्यता छिपाने के लिए ऊर्जा मंत्री को पूरी तरह से गुमराह किया है। हड़ताल करने के लिए बिजली कर्मियों को बाध्य किया जा रहा है।
समझौते के दौरान समिति ने 15 दिन के लिए आंदोलन स्थगित करने की सहमति प्रदान की। अब जबकि 110 दिन बीत चुके हैं प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते समझौता लागू नहीं हो रहा है।
रिपोर्ट: विशाल कश्यप