UP: नेहा सिंह राठौर के घर पहुंची भदोही की पीड़िता, यहां जानें पूरा मामला

‘यूपी में का बा’ फेम नेहा सिंह राठौर ने घर पहुंची एक महिला के साथ तीन दिन पूर्व बातचीत करने का वीडियो ट्वीट किया है। किरन सोनकर नामक महिला अपने को भदोही के औराई क्षेत्र की रहने वाली बता रही है, और महिला अपने साथ हुई दबंगई और अन्याय की पीड़ा बयां कर रही है।
उसका आरोप है कि वह ग्राम समाज की भूमि में कमरा बनाकर रह रही थी, कुछ दबंगों ने उसे 01 फरवरी को मारपीट कर निकाल दिया और कब्जा कर लिया है। वह मुख्यमंत्री तक को फरियाद सुना आई, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।
वह बच्चों के साथ रोडवेज पर वक्त गुजारने को मजबूर है। अर्थिक तंगी व अत्याचार सहन करते करते कभी-कभी मौत को गले लगाने की भी इच्छा हो जाती है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। और लोग तरह – तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
वहीं जिला प्रशासन महिला को किराए पर रहने की बात बता रहा है। डीएम गौरांग राठी ने कहा कि दो-तीन बार शिकायत पर जांच कराई गई है। महिला जयरामपुर गांव स्थित मकान में 02 साल से भाड़े पर कमरा लेकर रह रही थी।
मकान मालिक भाड़ा वगैरह न मिलने पर उसे वहां नही रहने देना चाहता था। महिला जौनपुर की निवासी है। फिर भी महिला से बात की गई है और कार्यालय में मुलाकात कर मामला बताने की बात कही गई है। अगर महिला भदोही की निवासी होंगीं, पात्र होंगीं, तो अलग से आवास वगैरह की सुविधा मुहैया कराया जाएगा।
वहीं महिला के आधार कार्ड वगैरह में जयरामपुर, औराई जनपद- भदोही का पता दर्ज है। पीड़ित महिला ने कहा कि वह बुधवार को डीएम कार्यालय पर अपनी रखने जाएगी।
सवाल तो यहां यह भी है कि महिला जिस मकान की बात कर रही है, जिस मकान से उसे निकाला गया है, उसे ग्राम समाज में कब्जा कर बनाये जाने की बात कह रही है। तो क्या कब्जाधारकों का कृत्य गैरकानूनी नही है क्या? प्रशासन को इस दिशा में भी ध्यान देना चाहिए या पीछे का खेल वास्तव में कुछ और ही है! महिला कई नेताओं के चक्कर भी लगा चुकी है, कईयों ने जांच कर अफसरों को कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखें हैं।
ये भी पढ़ें:UP: प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा, कह गए ये बात