मनीष सिसोदिया के पीए देवेंद्र शर्मा से सीबीआई ने की पूछताछ, जानें क्या है वजह

ATUL BHATIA

Share

दिल्ली शराब नीति घोटाला: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के तिहाड़ जेल में बंद होने के कारण केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) आबकारी नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया के पीए देवेंद्र शर्मा से पूछताछ कर रही है।

आरोप है कि देवेंद्र शर्मा ने मनीष सिसोदिया के कहने पर अपने खर्चे पर मोबाइल फोन खरीदे थे जो उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाते थे।

अलग-अलग सिम कार्ड वाले मोबाइल फोन सिसोदिया के इशारे पर खरीदे गए थे, जब पॉलिसी का मसौदा तैयार किया जा रहा था।

इस बीच सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जांच में आ गया है और उसे सिसोदिया से 3 दिन तिहाड़ जेल के अंदर पूछताछ करने की इजाजत मिल गई है।

ये भी पढ़ें: जिलों में विकास कार्यों की धीमी गति पर सीएम सख्त, दिए निर्देश

अन्य खबरें