Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: उधारी से तंग आकर मजदूर ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

यूपी: संभल में फांसी के फंदे पर लटका युवक का शव मिला है। आम के बाग में पेड़ पर लटका शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तो वहीं पुलिस भी सूचना पाकर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है, सुसाइड की वजह मृतक का उधारी से तंग आना बताया जा रहा है।

आम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने का पूरा मामला हयातनगर थाना इलाके के ग्राम रसूलपुर धतरा का है। जहां शनिवार को ग्रामीणों ने एक युवक को आम के पेड़ पर लटका शव देखा युवक का शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई मौके पर लोगों की भीड़ लग गई वही सूचना मिलते ही हयातनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से मृतक के शव को पेड़ से उतरवाया वहीं मृतक की शिनाख्त करा कर परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

जहां परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल था पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया हयातनगर थाना प्रभारी कर्मपाल सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त राजवीर पुत्र मोहर सिंह ग्राम हसनपुर मुंजबता थाना हयातनगर के रूप में हुई है। मृतक राजवीर के तीन बच्चे हैं उन्होंने बताया कि राजवीर मजदूरी करता था उस पर लोगों का काफी रुपया बकाया था। वह आए दिन उधारी से तंग आ चुका था जिससे वह परेशान रहने लगा था जिसके बाद उसने आज आत्मघाती कदम उठाते हुए रसूलपुर धतरा गांव में आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

रिपोर्ट – अरुण कुमार (संभल)

Related Articles

Back to top button