UP: पिता ने छह माह की बच्ची की गला दबाकर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

महराजगंज से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां हैवान बाप ने अपनी 6 माह की मासूम बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी है। जिस मां ने 9 माह जिसे अपनी कोख़ में रखा और बाप ने 6 माह में उस मासूम की हत्या कर दी।

मामला जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के झुलानीपुर से है। जहां एक पिता ने अपनी छह माह की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम झुलानीपुर निवासी आरोपी की पत्नी सुभावती ने बताया कि वह अपने दो बच्चों व पति के साथ सोयी थी। आज भोर में करीब चार बजे वह अपनी सास के साथ खेत की तरफ चली गई। कुछ देर बाद जब वह वापस आयी तो उसके पति नरेश ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। जिसे बार बार बुलाने पर भी दरवाजा नहीं खोला।

जिससे पड़ोसियों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा गया। जहां पति बिस्तर पर लेटा हुआ था, जबकि बच्ची सुनीता बेसुध पड़ी हुई थी। जिसकी जांच करने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। बहुत पूछने पर भी वह कुछ नहीं बताया।

जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब नरेश को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पीड़िता के केवल दो बच्चे एक लड़का व एक लड़की ही थे। जिसमें बच्ची की मौत हो गई है।इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

इस घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि झूलनीपुर गांव में नरेश साहनी नाम का एक व्यक्ति परिवारिक विवाद में अपनी ही 6 माह की बच्ची की गला दबाकर मार डाला है बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा आरोपी पिता को गिरफ्तार करके अग्रिम कार्रवाई में की जा रही है।

रिपोर्ट- अर्जुन कुमार मौर्य

ये भी पढ़ें:UP: शराब के नशे में बाप ने अपनी हीं नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, यहां पढ़ें पूरी खबर