UP: एकादशी पर अयोध्या के मंदिरों में बिखरा होली का रंग

Share

रंगभरी एकादशी से अयोध्या के मंदिरों में होली का रंग चटक हो उठा है। आज हनुमानगढ़ी मंदिर में भगवान के सामने संतों ने होली खेल एक-दूसरे को गुलाल लगाया। होली खेलते हुए संतों ने हनुमान जी के निशान की छाया में अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा की। इस दौरान मार्ग में पड़ने वाले मंदिरों में संतों को भव्य स्वागत किया गया।

श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर निर्माण के बीच अयोध्या में होली का उल्लास रंग गुलाल खेलते साधु -संत करतब दिखाते बाजे गाजे की धुन के बीच झूमते मंदिरों में दिखाई पड़े।

आज रंगभरी एकादशी से अयोध्या के मंदिरों में होली तेज हो जाती है और होली तक पूरी अयोध्या फागुनी रंग में सराबोर हो जाती है। इस अवसर पर हनुमान गढ़ी का पवित्र निशान के साथ नागा -साधू ने सड़कों पर और मंदिर -मंदिर रंग गुलाल के साथ होली खेलते हुए राम नगरी की परिक्रमा कर रहे हैं।

हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने बताया कि हम लोग बसंत पंचमी से ही हनुमान जी को रोज रंग लगाना शुरु करते हैं। आज रंगभरी एकादशी हैै पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए आज हनुमानगढ़ी के प्रतीक रूप में निशान निकला है और हनुमानगढ़ी के नागा साधु पंचकोशी परिक्रमा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:UP: पिता ने की नाबालिग बेटी की हत्या, नदी में फेंका शव

अन्य खबरें